Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹4300 करोड़ जुटाएगी अदाणी एनर्जी, हाल ही में महाराष्ट्र में मिला ₹1600 करोड़ का ऑर्डर
short by Vipranshu / on Sunday, 1 June, 2025
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने कहा है कि वह क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या अन्य तरीकों से ₹4,300 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस इस साल ₹16,000-18,000 करोड़ खर्च करने की तैयारी में है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते अदाणी एनर्जी को महाराष्ट्र से ₹1,600 करोड़ का ऑर्डर मिला था।