Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹449 तक जाएगा टाटा पावर का शेयर? ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
short by Vipranshu / on Saturday, 24 May, 2025
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने टाटा पावर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर अपनी 'ओवरवेट' रेटिंग को बरकरार रखा है। मॉर्गन स्टैनली ने टाटा पावर का टारगेट प्राइस ₹425 से बढ़ाकर ₹449 किया है जिसका मतलब है कि फर्म को विश्वास है कि यह शेयर ₹449 तक जा सकता है। गौरतलब है, फिलहाल टाटा पावर का शेयर ₹402 पर है।