Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
$450 मिलियन की डील के बाद उड़ान भर रहा यह आईटी स्टॉक
short by Aakanksha / on Tuesday, 13 May, 2025
भारतीय सॉफ्टवेयर सर्विस एक्सपोर्टर एलटीआईमाइंडट्री ने सोमवार को बताया कि उसे अब तक का सबसे बड़ा $450 मिलियन का ऑर्डर मिला। इसके शेयर मंगलवार को 1.29% बढ़कर ₹5,005.55 पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चंदन तापड़िया ने एलटीआईमाइंडट्री को ₹4,825 के स्टॉपलॉस पर रखने की सलाह दी है।