सालाना ₹48 लाख कमाने वाले बेंगलुरु में इंजीनियर ने कहा है कि वह ₹75 लाख/वर्ष का जॉब ऑफर स्वीकार करने में हिचकिचा रहा है क्योंकि उसे ₹22 लाख टैक्स देना होगा। उसने कहा, "मेरे कई सवाल हैं...सरकार को दोगुना टैक्स देने के लिए मैं अपने जूते क्यों घिसूं?...जबकि गैर-करदाता की तुलना में मुझे सरकार से कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा।"