Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹4800 की मासिक बचत से बन जाएगा ₹1 करोड़ का फंड, जानिए क्या है इसका फॉर्मूला
short by Tanya Jha / on Tuesday, 20 May, 2025
'मनीकंट्रोल' के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति स्टेप-अप एसआईपी में हर माह ₹4,800 निवेश करता है और हर साल निवेश राशि में 10% की बढ़ोतरी करता है तो 12% की रिटर्न दर से यह राशि बढ़कर ₹1 करोड़ होने में 20 वर्ष लगेंगे। इसी प्रकार ₹10,500/माह और ₹27,000/माह का निवेश क्रमश: 15 वर्ष और 10 वर्ष में ₹1 करोड़ बन जाएगा।