एक नई रिसर्च के मुताबिक, किसी कपल से लड़का या लड़की पैदा होने की संभावना 50-50 नहीं होती और हर परिवार की अपनी अलग संभावना हो सकती है। जिन परिवारों में तीन बेटियां थीं उनमें एक और लड़की होने की संभावना 58% जबकि जिन परिवारों में तीन बेटे थे उनमें एक और लड़का होने की संभावना 61% मिली है।