₹5000 करोड़ की कंपनी थायरोकेयर के मालिक अरोकियास्वामी वेलुमणि ने एक वायरल वीडियो में मिडल क्लास के लोगों के कर्ज़ में फंसने के 2 कारण बताए हैं। उन्होंने कहा, "वे लोग पड़ोसी को इम्प्रेस करने पर बहुत मेहनत करते हैं और फर्स्ट कज़न को जलाने के लिए खर्चा करते हैं। थोड़ा शांति रखो...पैसा हाथ में आने पर ही खर्च करो।"