Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹5000 के पार पहुंचा इस महारत्न कंपनी का शेयर, ISRO से मिली है बड़ी डील
short by Aakanksha / on Monday, 23 June, 2025
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के शेयर सोमवार को ₹5000 के पार पहुंच गए। कंपनी को इसरो की स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी) टेक्नोलॉजी हासिल करने के लिए ₹511 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। पिछले 4 महीने में कंपनी के शेयरों में 50% से अधिक की तेज़ी देखने को मिली और 5 वर्ष में इसके शेयर 1200% से अधिक चढ़े हैं।