म्यूचुअल फंड मार्केट में कई इक्विटी स्कीम हैं जिन्होंने 20 साल में 18% सालाना से अधिक का रिटर्न दिया और अगर एसआईपी रिटर्न 18% हो तो ₹5,000/माह की एसआईपी 20 साल में ₹1 करोड़ हो जाएगी। इनमें निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू फंड, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड, सुंदरम मिडकैप फंड और एसबीआई कंज़म्प्शन ऑपर्चुनिटी फंड शामिल हैं।