Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹535 करोड़ का ऑर्डर मिलने से दौड़ा यह शेयर, 6% का दिखा उछाल
short by Aakanksha / on Thursday, 26 June, 2025
टेक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग के शेयरों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 6% की तेज़ी देखी गई। यह तेज़ी कंपनी को कैमरून की CAMALCO SA से ₹535 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद आई है। इस ऑर्डर में अगले 5 वर्षों में 1,040 वैगनों की आपूर्ति और उनके दीर्घकालिक रखरखाव से संबंधित अतिरिक्त आदेश का प्रावधान शामिल है।