Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹60 तक गिर सकता है यह PSU स्टॉक, सिटी ने दी 'Sell' रेटिंग
short by Aakanksha / on Wednesday, 2 July, 2025
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने एनएमडीसी लिमिटेड के शेयरों को 'बेचने' की सलाह देते हुए कहा है कि कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 12% तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹60 का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं, सिटी की रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में बुधवार को 0.88% की गिरावट देखी गई।