ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने कहा है कि उनकी कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 में ₹623 करोड़ के मुनाफे के साथ भारत की सबसे प्रॉफिटेबल स्टार्टअप बन गई है। पिछले वित्त वर्ष के ₹229 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले इसमें 172% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कंपनी की समायोजित कर-पूर्व आय 27% बढ़कर ₹1,132 करोड़ पर पहुंच गई है।