रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज़ेप्टो $7 बिलियन के मूल्यांकन पर $500 मिलियन जुटाने के लिए बातचीत कर रहा है। बकौल रिपोर्ट्स, कंपनी के मौजूदा निवेशकों समेत जनरल कैटालिस्ट और अवेनिर ग्रोथ इस फंडिंग राउंड में बड़ा हिस्सा निवेश करेंगे। यह मूल्यांकन ज़ेप्टो के पिछले फंडिंग राउंड के मूल्यांकन $5 बिलियन से 40% अधिक है। कंपनी ने 2024 में $1.35 बिलियन जुटाए।