Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹70 से भी नीचे आए ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, कंपनी को हुआ ₹495 करोड़ का घाटा
short by रुखसार अंजुम / on Monday, 11 November, 2024
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर सोमवार को 3% की गिरावट के साथ ₹70.54 पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ₹495 करोड़ का घाटा हुआ। हालांकि, पिछले वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी को ₹524 करोड़ का घाटा हुआ था।