एमएस धोनी ने विश्व कप 2011 के फाइनल मैच में जिस बल्ले से विजयी छक्का जड़ा था वह दिसंबर 2021 तक इतिहास का सबसे महंगा बल्ला था। धोनी के उस बल्ले को फाइनल मैच के 3 महीने बाद लंदन चैरिटी डिनर में मुंबई की ब्रोकरेज फर्म आरके ग्लोबल ने £100,000 (उस समय के एक्सचेंज भाव ₹72 लाख) में खरीदा था।