ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने टाटा ग्रुप की ट्रेंट लिमिटेड के लिए ₹7,200/शेयर टारगेट प्राइस सेट किया है जो इसके मौजूदा प्राइस से 34% अधिक है। हालांकि, पिछले कुछ समय से इसके शेयर में गिरावट देखी जा रही है। बकौल ब्रोकरेज, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20% बढ़ा है और 2025-26 में 250 नए स्टोर जोड़ने की योजना है।