रिलायंस पावर के शेयरों में सोमवार को लगातार तीसरे सेशन में गिरावट जारी रही और यह 0.30% गिरकर ₹66.87 पर बंद हुआ। सालभर में यह शेयर 120% तक चढ़ा है। आनंद राठी के वरिष्ठ प्रबंधक जिगर एस पटेल के अनुसार, अगर शेयर ₹69 के स्तर से ऊपर जाता है तो यह ₹75 तक की बढ़त को ट्रिगर कर सकता है।