Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) को बेहद मज़बूत लॉन्ग टर्म शेयर बताया है। उनके मुताबिक, ₹75 का यह स्टॉक ₹175 तक जा सकता है और ₹69 का आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर ₹100 तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि गेल और Petronet LNG में भी 60-70% की उछाल दिख सकती है।