Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹78,000/माह कमाने वाले चेन्नई के कपल ने बताया 8.5 माह के बच्चे को पालने में हो रहा कितना खर्च
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Saturday, 26 July, 2025
चेन्नई में रहने वाले एक कपल ने बताया है कि दोनों की कुल आय ₹78,000/माह है लेकिन सभी खर्चों के बाद उनके पास केवल 8,000 बचते हैं। 8.5 माह के बच्चे के माता-पिता इस कपल ने कहा, "मकान का किराया और डेकेयर पर ₹46,500...ग्रॉसरी/फल/सब्ज़ियों/दूध पर ₹10,000...ट्रांसपोर्टेशन पर ₹8,500...बेबी डायपर पर ₹3,000...और बिजली व गैस सिलिंडर पर ₹2,000 खर्च होते हैं।"
read more at Times Now