अयोध्या (यूपी) में रावत मंदिर के महंत राम मिलन दास शनिवार रात खाने के बाद बीमार हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। शिष्यों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बकौल रिपोर्ट्स, दो महीने पहले उन्होंने ₹8-करोड़ में ज़मीन बेची थी। पुलिस उनकी सेविका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।