Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹800/10 ग्राम सस्ता हुआ सोना
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Tuesday, 27 May, 2025
ऑल इंडिया सर्राफ असोसिएशन के मुताबिक, लगातार 4 दिन की वृद्धि के बाद सोने की कीमत मंगलवार को दिल्ली में ₹800 गिरकर ₹98,000/10 ग्राम रही। इससे पहले सोना ₹98,800/10 ग्राम के दाम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी मंगलवार को ₹1,370/किलोग्राम सस्ती हुई और उसकी कीमत गिरकर ₹99,000/किलोग्राम रही जो सोमवार को ₹1,00,370/किलोग्राम पर बंद हुई थी।
read more at PTI