Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹800 का यह शेयर ₹880 पर हुआ लिस्ट, धमाकेदार एंट्री के बाद और ऊपर भाग रहा भाव
short by Aakanksha / on Wednesday, 6 August, 2025
नैशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के शेयरों ने बुधवार को बीएसई पर ₹880 पर एंट्री की है। आईपीओ के तहत ₹800 के भाव पर शेयर जारी हुए थे यानी कि निवेशकों को 10% का लिस्टिंग गेन मिला। वहीं, लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर उछलकर ₹920 पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 15% मुनाफे में हैं।