Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹800 करोड़ की डील के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े 22 वर्षीय बेंजामिन सेस्को
short by ऋषि राज / on Saturday, 9 August, 2025
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने स्लोवेनियाई स्ट्राइकर बेंजामिन सेस्को को आरबी लीपज़िग से £73.7 मिलियन (करीब ₹800 करोड़) में साइन किया है। 22-वर्षीय सेस्को ने ओल्ड ट्रैफर्ड के साथ 5-साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है जिसमें £66.26 मिलियन की शुरुआती राशि और प्रदर्शन आधारित £7.36 मिलियन शामिल है। सेस्को ने यूनाइटेड को लेकर कहा कि उन्हें क्लब में परिवार जैसा माहौल मिला है।
read more at NewsBytes