Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹820 प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ सोना
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Wednesday, 11 June, 2025
ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के मुताबिक, मज़बूत वैश्विक संकेतों के बीच रिटेलर्स और स्टॉकिस्ट्स द्वारा ताज़ा खरीदारी के चलते सोने की प्रति 10 ग्राम कीमत बुधवार को दिल्ली में ₹820 बढ़कर ₹98,490 हो गई। वहीं, चांदी की कीमत ₹1,07,100 प्रति किलोग्राम रही। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में स्पॉट गोल्ड की कीमत $12.09 बढ़कर $3,334.69 प्रति औंस हो गई है।