Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
₹9000 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट
short by Vipranshu / on Friday, 23 May, 2025
बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को कारोबार के दौरान 10% का अपर सर्किट लगा और भाव ₹425.05 पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि आंध्र प्रदेश सरकार से अनंतपुरामु और श्री सत्य साईं ज़िलों की कई जगहों पर 2,000 मेगावॉट एसी/2,600 मेगावॉट डीसी सौर ऊर्जा क्षमता का (₹9000 करोड़ का) कॉन्ट्रैक्ट बोंडाडा इंजीनियरिंग को मिला है।