भारत में मोबाइल नंबरों के साथ +91 कंट्री कोड इस्तेमाल होता है जो इंटरनैशनल टेलीफोन नंबरिंग प्लान का हिस्सा है। संयुक्त राष्ट्र का इंटरनैशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) यह कोड जारी करता है जिसने इसके लिए 9 ज़ोन बनाए हुए हैं। भारत 9वें ज़ोन का पहला देश है जिसके कारण देश को +91 कोड मिला है।