Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
+91 से क्यों शुरू होता है भारत का मोबाइल नंबर?
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Tuesday, 26 November, 2024
भारत में मोबाइल नंबरों के साथ +91 कंट्री कोड इस्तेमाल होता है जो इंटरनैशनल टेलीफोन नंबरिंग प्लान का हिस्सा है। संयुक्त राष्ट्र का इंटरनैशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) यह कोड जारी करता है जिसने इसके लिए 9 ज़ोन बनाए हुए हैं। भारत 9वें ज़ोन का पहला देश है जिसके कारण देश को +91 कोड मिला है।