मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले में ₹960 करोड़ में बने एशिया और भारत के सबसे लंबे साउंड प्रूफ ब्रिज की स्थिति बदतर हो गई है और वहां जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिज का एक तरफ का ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। यह ब्रिज 29-किलोमीटर लंबा है और यह 2 राज्यों (महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश) को जोड़ता है।