ब्रोकरेज हाउस जेफरीज़ ने कहा है कि टाटा ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर ₹980 तक जा सकते हैं। यानी, 13 जून के क्लोज़िंग लेवल से इंडियन होटल्स के शेयर 33% से अधिक उछल सकते हैं। वहीं, कंपनी के शेयर सोमवार को एनएसई में ₹754.55 पर कारोबार कर रहे हैं।