करीब दो हफ्ते पहले शेयर मार्केट में लिस्ट हुई कंपनी श्रीजी डीएलएम का शेयर मंगलवार को ₹235.49 पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर 12 मई को ₹188.10 पर लिस्ट हुए और लिस्टिंग के ठीक बाद ₹197.50 पर बंद हुए थे। कंपनी ने अपने आईपीओ निवेशकों का पैसा लिस्टिंग के दिन ही ₹99 से ₹188 पर पहुंचाकर दोगुना कर दिया था।