बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ाकर 15 मई 2025 कर दिया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मई थी। गौरतलब है, ये भर्तियां बिहार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के 25 विभागों में होंगी।