'सीआईडी-2' में एसीपी प्रद्युमन के कैरेक्टर द्वारा अभिजीत को तारिका से शादी करने को कहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में प्रद्युमन अभिजीत से कहते हैं, "तारिका से शादी करो।" अभिजीत मना करता है तो प्रद्युमन कहते हैं, "यह मेरा ऑर्डर है।" दरअसल, यह वीडियो पहले सीज़न का है और एडिटेड बताया जा रहा है।