किसी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट न हुई कंपनी के शेयरों को अनलिस्टेड शेयर्स कहते हैं जिनका कोई तय प्राइस नहीं होता और डिमांड ऐंड सप्लाई के आधार पर तय होता है। इन शेयरों को किसी अनलिस्टेड शेयर डीलर या ब्रोकर्स या कंपनी के कर्मचारी या प्रमोटर से खरीदा जा सकता है। हालांकि, इस लेनदेन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना ज़रूरी है।