अभिनेता कंवलजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर कहा है, "एअर इंडिया की फ्लाइट से कोलंबो जा रहा हूं...अपनी वसीयत बना दी है।" कंवलजीत का यह पोस्ट एअर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद आया है। उनके पोस्ट पर एक यूज़र ने 'गुडलक' कहा जबकि एक अन्य ने कहा, "इस तरह से किसी एयरलाइन को बद्दुआ मत दीजिए।"