दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने जबरन वसूली के मामले में 'आप' विधायक नरेश बाल्यान की पुलिस हिरासत मंगलवार को 1 दिन के लिए और बढ़ा दी। वहीं, कोर्ट ने बाल्यान की ज़मानत याचिका पर नोटिस जारी किया है जिस पर दिल्ली पुलिस बुधवार को जवाब दाखिल करेगी। 'आप' विधायक नरेश बाल्यान को 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।