'इंसानियत, ईमान, सब बेच खाया', शेफाली के निधन के बाद ऐक्टर सुयश राय ने क्यों कही यह बात?
short by
चंद्रमणि झा /
01:24 pm on
Monday, 30 June, 2025 ऐक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद हो रहे मीडिया कवरेज की ऐक्टर सुयश राय ने आलोचना की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर कर लिखा है, "मीडियावाले पीड़ित परिवार के पीछे भाग रहे हैं। पूछ रहे हैं कि आपको कैसा लग रहा है? सच में? कैसा लग रहा है? इंसानियत, ईमान, सब बेच खाया है। शर्म आनी चाहिए आपको।"