'ऑपरेशन सिंदूर' से कुछ घंटे पहले एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में 'देर रात होने वाली है' बोलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो वायरल हो गया है। पीएम मोदी ने 'और मुझे भी' कहकर कुछ देर रुककर कहा था, "देर रात होने वाली है...फिर भी आप इतनी बड़ी तादाद में यहां मौजूद हैं।" इसे हमलों का संकेत समझा जा रहा है।