फिल्म प्रोड्यूसर कनु चौहान ने 'पिंकविला' को बताया है कि उनकी आगामी फिल्म 'केसरी वीर: लेजेंड ऑफ सोमनाथ' में ऐक्टर विवेक ओबेरॉय विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी 14वीं सदी पर आधारित है और विवेक इसमें तुगलक वंश के प्रमुख सैनिक का किरदार निभाएंगे। सूरज पंचोली फिल्म के हीरो हैं।