अभिनेता व राजनेता कमल हासन ने अपनी नई फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च के दौरान 'कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है' बयान दिया जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी नेता सहित कई कन्नड़ समर्थक संगठनों ने इस टिप्पणी की निंदा की है। वहीं, विरोध में बेंगलुरु में उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' के बैनर भी फाड़ दिए गए।