टीसीएस द्वारा 12,000 कर्मचारियों की छंटनी के एलान पर टेक महिंद्रा के पूर्व सीईओ चंद्र प्रकाश गुरनानी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "फिल्म 'शोले' की वो लाइन 'कितने आदमी थे' या सिर्फ हेडकाउंट से भारतीय आईटी इंडस्ट्री को जज करने का दौर खत्म होने जा रहा है। अब कंपनियों का आकलन...कर्मचारियों की संख्या से नहीं...बल्कि एआई-आधारित इनोवेशन से होगा।