गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप डायनेटॉमिक्स शुरू किया है। यह कंपनी एआई की मदद से चीजों को डिजाइन करने और उन्हें कारखाने में बनाने पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, लैरी कुछ इंजीनियरों के साथ मिलकर ऐसे डिजाइन बना रहे हैं जिन्हें एआई के जरिए आसानी से तैयार किया जा सके।