अभिनेता अशोक सर्राफ ने बताया है, "फिल्म 'जागृति' की शूटिंग के दौरान एक सीन में अभिनेता सलमान खान ने मेरे गले पर असली चाकू इतनी जोर से दबाया था कि मेरे गले से खून निकलने लगा था।" उन्होंने कहा, "इसके बाद मैंने सलमान को चाकू उल्टा पकड़ने के लिए कहा था। पता नहीं सलमान को यह याद है या नहीं।"