दिल्ली के 92-वर्षीय रिटायर्ड सर्जन से 'डिजिटल अरेस्ट' स्कैम के ज़रिए ₹2.2 करोड़ ठगे गए हैं। स्कैमर्स ने अपना परिचय ट्राई और महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों के तौर पर दिया था और दावा किया था कि बुज़ुर्ग के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस ने 2 ठगों को गिरफ्तार कर स्कैम की पूरी राशि बरामद कर ली है।