'एस्ट्रो बॉट' ने गेम अवार्ड्स-2024 में गेम ऑफ द ईयर, बेस्ट गेम डायरेक्शन, बेस्ट ऐक्शन/एडवेंचर गेम और बेस्ट फैमिली गेम का पुरस्कार जीता है। 'मेटाफोर: रेफैंटाज़ियो' को बेस्ट नैरेटिव, बेस्ट आर्ट डायरेक्शन और बेस्ट आरपीजी सहित 3-पुरस्कार मिले। 'ग्रैंड थेफ्ट ऑटो VI' को सबसे प्रतीक्षित गेम का पुरस्कार मिला जबकि 'लीग ऑफ लीजेंड्स' को बेस्ट ईस्पोर्ट्स गेम का खिताब मिला।