'देजा वु' का विपरीत एहसास 'जामे वु' होता है। 'देजा वु' में लगता है कि आप पहले किसी स्थिति का अनुभव कर चुके हैं। 'जामे वु' में लगता है कि आप किसी जानी-पहचानी जगह या स्थिति में पहली बार आए हैं, भले ही पहले उसका अनुभव किया हो। यह संभवत: नींद की कमी, मानसिक थकान आदि के कारण होता है।