मुंबई (महाराष्ट्र) में फिल्म 'पुष्पा 2' के एक इवेंट के दौरान अपने फैंस को 'आर्मी' कहकर संबोधित करने को लेकर उनके खिलाफ हैदराबाद में एक शख्स ने केस दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, इस शब्द का उपयोग अपमानजनक था क्योंकि यह शब्द देश की सेवा करने वाले सशस्त्र बलों से गहराई से जुड़ा हुआ है।