हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा-2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में घायल हुए 8-वर्षीय बच्चे को अब ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है और अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि भगदड़ के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चे के साथ यह हुआ और वह अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर है।