फिल्म 'डर' की स्क्रीनप्ले राइटर हनी ईरानी ने इसमें शाहरुख खान के किरदार राहुल का बचाव कर कहा है कि फिल्म में लस्ट और प्यार में फर्क दिखाया गया है। उन्होंने कहा, "वह कहता है 'मैं तुमसे शादी करूंगा...अपनी मां से मिलवाऊंगा'। वह उसके प्यार में पागल था...वरना जब वे बोट पर थे तो वह उसका रेप कर सकता था।"