Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
'मां, मामू-नन्नू ने पापा को मार डाला', UP में 11 साल की बेटी की गवाही पर हत्यारों को मिली उम्रकैद
short by अपर्णा / on Monday, 21 July, 2025
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के कोर्ट ने एक शख्स की हत्या के मामले में उसकी पत्नी समेत 5 लोगों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। कोर्ट ने यह फैसला मृतक की 11-वर्षीय बेटी की गवाही के बाद सुनाया। बच्ची ने बताया था, "मां, मामू और नन्नू ने मिलकर पापा की हत्या कर दी और शव को घर में छिपाकर रखा था।"