जेंडर चेंज कराकर लड़की बनीं अनाया बांगड़ ने एक इंटरव्यू में 'क्या आप माता-पिता के साथ रहती हैं?' पर कहा, "हां, उनके साथ रह रही हूं...लेकिन वे नॉर्मल होने में समय ले रहे हैं।" उन्होंने पिता संजय बांगड़ के बयान 'अब क्रिकेट में तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता' पर कहा, "यह सुनकर हैरानी हुई...मुझे लगा था कि वह सपोर्ट करेंगे।"