मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (एमओएमएफसी) ने देश का पहला बीएसई-1000 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह फंड बीएसई-1000 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगा जिसमें टॉप-1000 कंपनियों को शामिल किया गया है। इस एक फंड से निवेशकों को लार्ज, मिड, स्मॉल और माइक्रो कैप कंपनियों का डायवर्स एक्सपोज़र मिलेगा। इसमें 22 से अधिक सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं।